India Vs England 3rd Test: Virat Kohli Looks Frustrated as Ajinkya Rahane Drops Catch|वनइंडिया हिंदी

2018-08-19 43

Catch Wins Match. This Proverb is very old but it's very true in Cricket match. Ajinkya Rahane missed a catch of keaton Jennings. It was Good length delivery of Jasprit Bumrah. Jennings Wanted it to play a defensive shot but ball took the edge of bat and Went in backyard to the the third slip. Rahane had good chance to take catch of keaton Jennings, But He missed.
#IndiaVsEngland3rdTest, #rahanecatchdrop, #kohlisad


कैच हराए मैच. ये कहावत आपलोगों ने अक्सर क्रिकेट में तो खूब सुनी होगी. इसका स्पष्ट उदाहरण भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट मैच में देखने को मिला. जब मैच के दूसरे दिन अजिंक्य रहाणे से एक बड़ी गलती हुई. दरअसल, टीम इंडिया के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे तीसरे स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे. इसी बीच दूसरे ओवर में गेंदबाजी करने आए जसप्रीत बुमराह ने बल्लेबाज कीटन जेनिंग्स को एक गुड लेंथ डिलीवरी फेंकी. इस गेंद को कीटन जेनिंग्स डिफेंस करना चाहते थे. लिहाजा, उन्होंने बल्ला लगाया. गेंद बल्ले का बाहिरी किनारा लेते हुए सीधा थर्ड स्लिप की ओर गया.